पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बायसी थाना क्षेत्र के हाथीबंधा गांव से एक मामला प्रकाश में आया है जहां शगुफ्ता ने लिखित आवेदन देकर बायसी थाना में न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने बायसी थाना में 10 लोगों को नामजद अभियुक्त के खिलाफ में लिखित आवेदन के माध्यम से बायसी थाना को यह शिकायत की है कि विपक्ष के कुछ लोगों के द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया
तथा उनके घर से जेवरात और नकद राशि ताला तोड़ कर निकल गया और फिर उनके घरों में पेट्रोल से आग लगा दिया गया तथा उन्हें मारने की धमकी दी गई वहीं इस मामले में प्रतिपक्ष भूतपूर्व सरपंच ग्यासुद्दीन ने बताया कि पूर्व में ही एक मामला हुआ था जिनमें जमीनी मामले को लेकर मारपीट में उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया गया था और इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें कुल 12 नामजद आरोपी थे जिनमें से एक गिरफ्तार हुआ था
और बाकी फरार चल रहे थे इसी को लेकर कल बायसी पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई थी जिस पर आरोपी पक्ष के लोगों ने अपने ही घर में आग लगाकर उन्हें बदनाम करने का कार्य किया है इस मामले में बात करने पर बायसी थाना अध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी