डेस्क : Tata ने आज अपनी कार Tiago NRG CNG लॉन्च कर दी। CNG ग्राहकों को ध्यान में रखकर कंपनी ने इसकी साल शुरूआती कीमत 7.40 लाख रुपये रखी है। TATA ने मंगलवार से ही Tata Tiago NRG CNG की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।
TATA के अनुसार इसका टॉप मॉडल एक्सजेड ट्रिम 7.80 लाख (X-शोरूम) तक मिलेगा। पेट्रोल की तुलना में यह कार थोड़ी सी महंगी है। नई CNG कार में 4 रंग फॉरेस्टा ग्रीन, फायर रेड, पोलर व्हाइट और क्लाउडी ग्रे भज मिलेंगे। Tiago NRJ i-CNG के लॉन्च पर कंपनी ने कहा अपनी स्थापना के बाद से Tiago NRJ नेमप्लेट को हमारे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिली है। लोगों को इसकी SUVसे प्रेरित डिजाइन, मस्कुलर स्टांस और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस भी पसंद आती है।
कार में हैं यह फीचर्
कार में हैं यह फीचर्
Tata Tiago NRG अपने पेट्रोल वर्जन की तरह ही फॉक्स स्किड प्लेट्स के साथ चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग के साथ भी आएगी। कार में ब्लैक रूफ, ब्लैक ORVM, रूफ रेल्स, फॉग लाइट्स और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए जा रहें हैं। इस कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
Tata Tiago NRG i-CNG में एक 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन भी मिलता है। जो 72 bhp का पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क भी जेनरेट करेगा। यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता हैं और इसकी 60-लीटर की क्षमता वाला CNG टैंक है। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो भी होगा।