डेस्क : 90 के दशक में कावासाकी भारतीय बाजारों में छायी हुई थी और एक अरसे बाद भारतीय बाजार में आज कावासाकी W175 लॉन्च हो चुकी है। W175 सबसे छोटी क्षमता वाली रेट्रो-थीम वाली Kawasaki बाइक है, जो इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे एशियाई बाजारों में पेश की जा चुकी है। आपको बता दें कि इंडोनेशिया में इसके 3 वेरिएंट्स W175, W175 कैफे और W175 TR है।
लेकिन भारत में अभी इसके सिर्फ स्टैंडर्ड वेरिएंट ही लॉन्च हुए हैं। इसमें आपको कंपनी ने कलर ऑप्शन एबोनी और स्पेशल एडिशन रेड भी दे दिए है। Kawasaki W175 के फीचर्स Kawasaki W175 के सामान्य ही है। में ज्यादातर कंपोनेंट्स ब्लैक आउट किये गए हैं जैसे फ्रंट सस्पेंशन, हेडलाइट केसिंग, इंजन, स्विंग आर्म और एग्जॉस्ट पाइप इत्यादि
इसके साथ ही इस बाइक में एनालॉग स्टाइल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और टर्न सिग्नल के साथ इंस्ट्रूमेंटेशन भी दिए है। W175 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऐप- आधारित कई फीचर्स है। फ्यूल टैंक में बिलकुल विपरीत रेड कलर में W ब्रांडिंग भी उपलब्ध है। टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ इसमें एक डबल क्रैडल फ्रेम है। इसकी राइडिग काफी आरामदायक है,क्योकि ये बाइक राइडर की नेचुरल पोजीशन को ही सपोर्ट करती है। बाइक के फंट्र में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक होती है। इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये तक है।
New Kawasaki W 175cc इंजन और इसकी डाइमेंशन :
New Kawasaki W 175cc इंजन और इसकी डाइमेंशन : Kawasaki W175 में 177 cc, एयर कूल्ड मोटर है जो 7,500 RPM पर 13 ps की अधिकतम पावर और 6,000 RPM पर 13.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। इसके डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 2,006 मिमी व्हीलबेस 1,320 मिमी और सीट की ऊंचाई 790मिमी है। इसमें 17-इंच के पहिए हैं, जिनमें 80/100 फ्रंट और 100/90 रियर टायर भी है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर यामाहा FZ-X, रॉयल एनफील्ड हंटर 350cc , होंडा CB350, जावा और Yezdi रोडस्टर से है।