पूर्णिया/विकास कुमार झा
पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में ठग्स ऑफ पूर्णिया गैंग का खुलासा हुआ है, जो लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाता था। ठग्स के इस गैंग ने सैकड़ो लोगों को अपना शिकार बनाया है और करोड़ो की ठगी की है। ठग्स ऑफ पूर्णिया के इस गैंग का सरदार एक शिक्षक को बताया जा रहा है। छर्रापट्टी गाँव के एक ठग को लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के इस्माईल पुर और परबत्ता गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर रूपौली पुलिस के हवाले किया है। ठग दिलीप मंडल प्राइवेट बैंक से एक लाख का ऋण दिलाने के नाम पर कई महीनों से गाँव गाँव घूम कर भोले भाले ग्रामीण को अपने ठगी का शिकार बना रहा था। इस गैंग के लोग पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा में फैले हुए है। यह गैंग एक लाख लोन दिलाने के नाम पर कागजी काम के लिए 2 हजार लिया करता था। फिर एक गाँव को लूटने के बाद दूसरे गाँव के लोगो को अपना शिकार बनाते थे।
बताया जाता है कि शुक्रवार को ठग दिलीप मंडल जैम्हरा गाँव में फिर से अपने झांसे में कुछ लोगो को ऋण देने के नाम पर फ़ांस रहा था। यह बात परबत्ता और इस्माईल पुर के लोगों को पता चली। जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में दोनों गाँव के लोग जैम्हरा पहुँच कर ठग दिलीप मंडल को अपने कब्जे में ले कर परबत्ता गाँव चले आये। और लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के मुखिया सोनी सिंह के यहां पंचायती के लिए ले आए। यहाँ भी ठग घर से रूपये मंगवाने की बात कर 24 घंटे तक सबको उलझा कर रखा। लेकिन तब तक ठग दिलीप मंडल के पकड़े जाने की बात जंगल मे आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते पूर्णिया और सीमावर्ती जिले मधेपुरा के दर्जनों गांवों के सैकड़ो लोग बहदुरा मुखिया के निवास पर पहुँच अपनी -अपनी ठगी का दस्ता सुनाने लगे। लोगो की कही बातों पर यकीन किया जाय तो दिलीप मंडल के द्वारा ऋण दिलाने के नाम पर इनलोगों से करोड़ो की ठगी की है। जब शनिवार दोपहर तक ठग दिलीप मंडल के घर से कोई भी परिजन ठगी किये हुए रुपये लेकर बहदुरा नही पहुँचा तो ग्रामीणों का धैर्य जबाब दे दिया उसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी ठग दिलीप मंडल को रूपौली पुलिस के हवाले कर दिया। वही ठग दिलीप मंडल के द्वारा ठगी के शिकार हुए लोगो के आने का शिलशिला रूपौली थाने में भी देर शाम तक जारी रहा। ठगी के शिकार हुए लोगों की संख्या को देख कर रूपौली पुलिस के होश उड़ गए। वही अलग -अलग गाँवो के कुल 105 लोगो ने अभी तक लगभग 7 लाख रुपये ठगी करने का लिखित शिकायत थाना में दिया है।्
बनाया आलीशन घर रूपये मांगने वालों पर पत्नी तलवार लेकर दौड़ती है
ठगी के शिकार हुए लखनौर गांव के हीरा देवी, संजुला देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने रूपौली थाने में पुलिस को बताई की ठग दिलीप मंडल ने लोगो से लाखों रुपये ठगी कर अपने पैतृक गांव छर्रापट्टी में आलीशान बंगाल बना कर ऐशो आराम की जिन्दगी अपने परिवार के साथ जीता है। जब महीनों आज कल में ऋण मिलने की बात कह कर दिलीप मंडल उनलोगों के साथ टालमटोल करने लगा तो लखनौर गांव के सभी दर्जन भर पीड़ित महिला दिलीप मंडल के घर पर अपना रुपया वापस मांगने के लिए पहुँची जहां दरवाजा खुलते ही दिलीप मंडल की पत्नी हाथ मे तलवार लिए निकलती है और लोगों को खदेड़ देती है। अब तक कई लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है।क्या कहते है अधिकारी :मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि ठगी के शिकार हुए लोगो के तरफ से लिखित शिकायत के साथ ही ठगी का आरोपी दिलीप मंडल को ग्रामीणों ने सौंपा है ।मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जारही है।
शिक्षक पर भी लगा ऋण दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप :रूपौली थाने पहुँच कर लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के बलवा गांव के मोनी देवी, नीलम देवी, कविता देवी, लूरो देवी, नंदनी देवी, कुसुम कुमारी से एक लाख रुपये ऋण दिलाने के नाम पर महीनों पूर्व वसूली करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया।जिसमे आवेदन कर्ता महिलाओं ने शिक्षक रंजन मंडल पर आरोप लगाई है कि जब ऋण नही मिला तो वे लोग अपने पति के साथ रंजन कुमार मंडल के घर जाकर दिए हुए रुपये वापस करने की मांग किया तो रंजन मंडल और उसके अन्य परिजन मारपीट पर उतारू हो गए । आवेदन कर्ता की बातों को जांचोपरांत सत्य करार देते हुए लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत की मुखिया सोनी सिंह ने पत्रांक 14/22 के माध्यम से रूपौली थाना को एक पत्र भी सौंपी है, जो कि आवेदक के आवेदन के साथ संलग्न है। मुखिया सोनी सिंह के पति अजित कुमार सिंह ने मौके पर बताया कि ठगी का आरोप शिक्षक रंजन मंडल पर सौ फीसदी सत्य है। हमलोग अपने स्तर से पूरी तरह जांच पड़ताल कर थाने को लिखित शिकायत किया है। साथ आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई के लिए मुखिया सोनी सिंह के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ ही जिले के वरीय अधिकारी को लिखित शिकायत किया गया है।
वही जब इस बावत शिक्षक रंजन कुमार मंडल से पूछा गया तो बोले कि सभी आरोप निराधार है।आरोप लगाने वाले को मैं पहचानता तक नही हूँ। गत पंचायत चुनाव के रंजिश में साजिश के तहत मेरा नाम घसीटा जारहा है ।17 वर्ष के सेवा काल मे आज तक मेरे ऊपर किसी ने उंगली नही उठाया है ।