मनीष कुमार / कटिहार ।
धरती सागर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, छिटाबाड़ी, कटिहार में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम सतत् जीविकोपार्जन के अंतर्गत मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा शामिल हुए। इस क्रम में जिला में विभिन्न योजना का लाभ प्राप्त करने वाली कई जीविका दीदियों ने अपने अनुभव को साझा किया। जिसके बाद जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने सभी जीविका दीदियों को संबोधित किया।
जिला पदाधिकारी ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका दीदियों का समाज को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका रहा हैं। जीविका दीदी निस्वार्थ होकर सरकार कि कल्याणकारी योजना को क्षेत्र के आमजनों के बीच पहुंचाने में सरकार एवं प्रशासन कि हरसंभव मदद कर रही है। शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने एवं शराबबंदी व्यवसाय से जुड़े हुए परिवारों को जीविका संगठन में जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान जीविका दीदी का रहा है। जिला में जीविका दीदियों को सतत् जीविकोपार्जन योजना का लाभ मिला है। जिसके माध्यम से दुकान,पशुपालन एवं अन्य व्यवसाय कर अपने परिवार को चला रही है। इस प्रकार से कई जीविका दीदियों ने विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी व्यवसाय को बढ़ाकर अपनी समाजिक स्थिति को बेहतर किया है।
हम सभी का मंशा है कि जीविका दीदियों की आय सतत् जीविकोपार्जन के तहत अधिक हो। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा समाज में अच्छा कार्य करने वाली जीविका दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के अलावा डीपीएम जीविका, एवं अन्य पंचायत से आए हुए जीविका दीदी उपस्थित थीं।