मिशन 2024 : शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा

लाइव सिटीज, दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर दिल्ली में मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली. मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा. हमारा एकजुट होना बहुत जरूरी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा निजी कुछ नहीं है, हमारा एक ही मकसद है कि सभी एकजुट हो जाएं तो देश के लिए बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों से बात की तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. देश को कब्जा करने की कोशिश हो रही है. ये लोग (बीजेपी) प्रचार में लगे हुए हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का दिल्ली दौरा व्यस्त रहा है. दो दिनों के दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. मन में ‘मिशन 2024’ लेकर दिल्ली 5 सितंबर को दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार अपने दौरे के तीसरे और अंतिम दिन आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मिलें. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है.

The post मिशन 2024 : शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा appeared first on Live Cities.

See also  रेल यात्रियों की तो निकल पड़ी! अब ट्रेन में खाना-पीना बिलकुल फ्री

Leave a Comment