मीरगंज दुर्गा पूजा मेला का राजकीय मेला का दर्जा दिया जाएगा-मंत्री लेशी

 

IMG 20220927 WA0131  

पूर्णिया/रौशन राही

विगत 2004 ई से आयोजित हो रही दुर्गा पूजा मेला मीरगंज में अप्रत्याशित भीड़ व सौन्दर्यता के कारण बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह अब मीरगंज दुर्गा पूजा मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की बात बताया। ज्ञात हो कि मंगलवार को दुर्गा पूजा समिति मीरगंज की बैठक में आए हुए आधे दर्जन पंचायत के गणमान्य के बीच पहुंची। मंत्री लेशी सिंह, एसडीएम राजीव कुमार, एसडीपीओ रमेश कुमार, थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने मेला परिसर का जायजा लेकर मीरगंज क्षेत्र वासियों के लिये खुशी के सबसे बड़ा उपहार दे डाली

IMG 20220913 WA0001  

मंत्री लेशी सिंह ने बैठक में साफ कहा कि विगत 19 वर्षों से मीरगंज का दुर्गा पूजा मेला देखने का सौभाग्य मिलता है। पुर्णिया जिले में सबसे अव्वल स्थान पर मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। असत्य पर सत्य के विजय हेतु रावण वध जो पूरे बिहार में चर्चा का विषय रहता है। मीरगंज को राजकीय मेला का दर्जा मिल जाने से यहाँ विभिन्न प्रकार के मंदिर विकास कार्य होंगें, मेला का परिसर भी बड़ा है। साथ ही मंदिर का पूर्ण रूपेण जीर्णोद्धार होगा। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि धमदाहा विधानसभा में स्थित मां दुर्गा की महिमा बड़ी अपरम्पार है। मुझे इस मंदिर से गहरी आस्था जुड़ी है

IMG 20220916 WA0082  

इस मौके पर मेला समिति के मृत्युंजय सिंह, मुनचुन साह, अभिनंदन जायसवाल, मुखिया नवल किशोर यादव, पूनम मुखिया, बबलू यादव, धीरेन्द्र साह, शम्भू ठाकुर,वेदानन्द साह, नवीन कुमार, छोटू मालाकार, अर्जुन साह समेत सैकड़ो गणमान्य व दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता मौजूद थे।

See also  भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में पाया गया है

Leave a Comment