मीरगंज नगर पंचायत में निकाला गया तिरंगा यात्रा

IMG 20220814 WA0012 पूर्णिया/रौशन राही

पूर्णिया/रौशन राही

आजादी का 75 वाँ अमृतमहोत्सव को लेकर पूरे भारत मे भारत सरकार के निर्देश पर तिरंगा यात्रा चलाया गया है । रविवार को मीरगंज नगर पंचायत में समाजसेवियों की पहल से दिन के करीब 11 बजे तिरंगा यात्रा निकाला गया । तिरंगा यात्रा की शुरुवात मीरगंज बाजार के मुख्य चौराहे से शुरू किया गया । जिसे चारों मार्ग में करीब 25 किलोमीटर तक घुमाया गया । तिरंगा यात्रा में मीरगंज प्रशासन भी अपना अहम भूमिका निभाया 

IMG 20220812 WA0128 पूर्णिया/रौशन राही

भारत माता की जय, वन्दे मातरम, अमर जवान शहीद रहे के नारे से चारों मार्ग गुंजायमान हो गया ।  सैकड़ो बाइक पर तिरंगा लेकर युवाओं में देशभक्ति की अनोखा जज्बा देखा गया ।  तिरंगा यात्रा में समाजसेवियों में कलानन्द चौधरी, धीरेन्द्र साह, गौतम चौधरी, प्रवेज आलम, गंगा साह, जमुना साह, मुनचुन साह, निखिल रंजन देव, चेयर मेन मनोज यादव, , सुवेष गुप्ता,गौरव, सोनू, राहुल वहीं भाजयुमो के चन्द्र भानू, दीपक महतो, अभिनन्दन,दीपक साह समेत सैकड़ो नवयुवको ने तिरंगा यात्रा को सफल करने में अपना योगदान निभाया 

IMG 20220716 WA0110 पूर्णिया/रौशन राही

समाजसेवी गौतम चौधरी एवं धीरेन्द्र साह ने बताया अमरवीर जवानों की शहादत के बाद हमें ये आजादी मिली । आजादी का महापर्व के अवसर पर होने वाली तिरंगा यात्रा देश की एकता अखंडता, शांति, सशक्ति का प्रतीक है । तिरंगा यात्रा में सभी को शामिल होना चाहिए क्योंकि तिरंगा हमारे देश का राष्ट्रध्वज गौरव है ।

See also  जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे सड़क दुघर्टना में आखिरकार बच्ची की हुई मौत, परिवार में मातम

Leave a Comment