मीरगंज नगर पंचायत में निकाला गया तिरंगा यात्रा

पूर्णिया/रौशन राही

आजादी का 75 वाँ अमृतमहोत्सव को लेकर पूरे भारत मे भारत सरकार के निर्देश पर तिरंगा यात्रा चलाया गया है । रविवार को मीरगंज नगर पंचायत में समाजसेवियों की पहल से दिन के करीब 11 बजे तिरंगा यात्रा निकाला गया । तिरंगा यात्रा की शुरुवात मीरगंज बाजार के मुख्य चौराहे से शुरू किया गया । जिसे चारों मार्ग में करीब 25 किलोमीटर तक घुमाया गया । तिरंगा यात्रा में मीरगंज प्रशासन भी अपना अहम भूमिका निभाया 

भारत माता की जय, वन्दे मातरम, अमर जवान शहीद रहे के नारे से चारों मार्ग गुंजायमान हो गया ।  सैकड़ो बाइक पर तिरंगा लेकर युवाओं में देशभक्ति की अनोखा जज्बा देखा गया ।  तिरंगा यात्रा में समाजसेवियों में कलानन्द चौधरी, धीरेन्द्र साह, गौतम चौधरी, प्रवेज आलम, गंगा साह, जमुना साह, मुनचुन साह, निखिल रंजन देव, चेयर मेन मनोज यादव, , सुवेष गुप्ता,गौरव, सोनू, राहुल वहीं भाजयुमो के चन्द्र भानू, दीपक महतो, अभिनन्दन,दीपक साह समेत सैकड़ो नवयुवको ने तिरंगा यात्रा को सफल करने में अपना योगदान निभाया 

समाजसेवी गौतम चौधरी एवं धीरेन्द्र साह ने बताया अमरवीर जवानों की शहादत के बाद हमें ये आजादी मिली । आजादी का महापर्व के अवसर पर होने वाली तिरंगा यात्रा देश की एकता अखंडता, शांति, सशक्ति का प्रतीक है । तिरंगा यात्रा में सभी को शामिल होना चाहिए क्योंकि तिरंगा हमारे देश का राष्ट्रध्वज गौरव है ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *