मीरगंज पहुँचे सांसद गिरीराज सिंह ने अमित शाह के कार्यक्रम में आने का आह्वान किया

 

पूर्णिया/रौशन राही

मंगलवार को भाजपा सांसद गिरिराज सिंह करीब 11 बजे मीरगंज पहुंचे। उनके वाहनों का काफिला पहुंचते ही मीरगंज के भाजपा समर्थक ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया। ततपश्चात वे नगर पंचायत मीरगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मीरा देवी एवं बजरंग दल के अध्यक्ष धीरेन्द्र साह से मिलकर कुशलक्षेम जाना। एवं नगर पंचायत में प्रबल दावेदारी के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। जिसके बाद कार्यकत्ताओं को सम्बोधित करते हुए आगामी जन भावना रैली को सफल करने के लिए आह्वान किया। केन्द्र सरकार की अच्छी व सकारात्मक नीति को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी देश के सभी वर्गों की विकास के लिये कार्यरत हैं उन्होंने कहा कि भाजपा इतनी बड़ी पार्टी है

जिससे नीतीश कुमार ऊर्जा प्राप्त कर पार्टी का विस्तार कर हमेशा से विश्वास घात करने का काम किया है। फिर भी भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को माफ किया है। परन्तु बार-बार जनादेश से विश्वासघात करने वाले को अब बीजेपी नहीं बल्कि जनता इंसाफ करेगी। इसलिए आगामी जन भावना कार्यक्रम में पहुंचकर बिहार की जनता निर्णय लेगी, विश्वास घाती के साथ क्या करना चाहिए? बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम बदलकर पलटू चाचा रख दिया है। ऐसे में आगामी विस् चुनाव में बिहार की जनता बिहार में कमल खिलाकर नीतीश कुमार को पलटने का काम करेगी

इस मौके पर मीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मीरा देवी, बजरंग दल अध्यक्ष धीरेन्द्र साह, प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष भोला मंडल, आइटिसेल अभिनंदन गुप्ता, कलानंद चौधरी, दीपक साह, दीपक मेहता, राजदेव मेहता, नवीन कुमार, वेदानंद साह, गंगा साह, देव नारायण साह आदि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *