मुकेश सहनी खूब बोले बीजेपी पर, आप करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला…ये कैसे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार फिर से बन गई है. नई सरकार में कैबिनेट का भी विस्तार हो गया. सभी मंत्रियों ने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. नई सरकार बनने के बाद बीजेपी महागठबंधन पर हमला कर रही है. कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं, बीजेपी के बयानों पर मुकेश सहनी हमला बोला है. मुकेश सहना ने कहा कि “तुम करो रास लीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला”..

मुकेश सहनी ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनीं है तब से बीजेपी धरना प्रदर्शन कर रही है. जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत तक में बीजेपी धरना पर बैठ गयी है. बीजेपी के नेता इस दौरान प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. बीजेपी आज पूरी तरह से विपक्ष की भूमिका में आ गयी है. नीतीश कुमार का एनडीए के साथ छोड़कर महागठबंधन में चले जाने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर हो गई है और नीतीश कुमार पर बीजेपी और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया.

बीजेपी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि “तुम करो रास लीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला”..मुकेश सहनी ने कहा कि ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां वहां के लोगों को बीजेपी परेशान नहीं करती होगी. महाराष्ट्र में बना बनाया सरकार को बीजेपी ने टूड़वा दिया और गोवा में भी वही काम किया. अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार के 6 विधायकों को अपने पार्टी में मिला लिया.

The post मुकेश सहनी खूब बोले बीजेपी पर, आप करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला…ये कैसे appeared first on Live Cities.

See also  कीड़ों के हमले से खतरे में सुपारी की खेती, मुख्यमंत्री ने की 10 करोड़ की सब्सिडी देने की घोषणा

Leave a Comment