मुखिया एवं उपमुखिया का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित सदभावना मंडप भवन में चल रहे अस्थाई डीपीआरसी में पिछले तीन दिनों से मुखिया व उप मुखिया का चल रहे प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुखिया एवं उप मुखिया को विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक पप्पू कुमार शर्मा एवं पंकज कुमार साह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की पंचायत में विकास कार्यों को लेकर बराबर ग्रामसभा का आयोजन करवाना अनिवार्य होता है

पहले ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं को चयन किया जाता है फिर उस पर प्रस्ताव लिया जाता है। कार्यक्रम के अंतिम दिवस में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन विषय पर जानकारी साथ ही डिजिटल पंचायत एवं निधि के स्रोत विषय पर प्रशिक्षक के द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया

प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ अमित आनंद, बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती, संख्याकि पदाधिकारी श्रीकांत पासवान मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अंगद मंडल, मो हबीब, इसरत बानू, डोमन राम, प्रियंका वर्मा, उप मुखिया राजेन्द्र मेहता,सोईबूर रहमान, सहित प्रखंड के सभी मुखिया उप मुखिया मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *