मुखिया के निगरानी में कालाजार उन्मूलन हेतु दवा का छिड़काव

 

कोढ़ा/ शंभु कुमार

बावन गंज पंचायत के कालाजार प्रभावित प्रभावित चिन्हित ग्रामों के टोले में मुखिया बलराम मोहली की निगरानी में कालाजार उन्मूलन को लेकर दवा का छिड़काव कोढा के दलों द्वारा किया गया मुखिया ने आम जनों को जागरूक कर कहा कि यह दवा बहुत ही लाभकारी है जब भी टीम आपके घरों में जाए तो इनका छिड़काव सभी कमरों सहित गौशाला पूजा घर बरामद, शौचालय, सहित पूर्ण रूप से छिड़काव अवश्य करावे साथ ही साथ अपने घरों के आसपास समय समय पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें

और अपने घरों के आसपास नमी नहीं होने दे पानी जमा नहीं होने दे सोते समय मच्छरदानी का हमेशा प्रयोग करें। ताकि हमारा पंचायत सहित हमारा प्रखंड सहित  जिला कालाजार मुक्त हो सके विगत दिनों पूर्व हमारे बावन गंज पंचायत में कालाजार रोगी पाया गया था जिसका की समुचित इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम कोढा के देखरेख में किया गया जो की मरीज अभी पुर्ण रूप से स्वस्थ हैं

संभावना है कि कालाजार फैलाने वाली बालू मक्खी हमारे गांव में उत्पन्न हो रही थी जिससे कालाजार का फैलाव हो गया था इस दवा के छिड़काव से जिसका नाम सिंथेटिक पारा थ्राइड है बालू मक्खी को मारने के लिए बहुत ही कारगर है। वही इस जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता नंद कुमार साह के साथ उनके टीम की सभी सदस्य मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *