मुखिया ने किया फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन

 

डगरुआ/वाजिद आलम

डगरुआ के मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन करके अपने पुरे बायसी विधान सभा के जनता को फ्री दवाई और चेकअप का सुविधा उपलब्ध करवाया। आसपास के लोगों का काफी भीड़ देखा गया, वही क्षेत्र फ्री कैंप में आने वाले लोगों से बात किए तो उन्होंने बताया की हम लोग सीमांचल के निचले स्तर से आते हैं। यहां मुखिया शमसाद आलम दवाई और चेकअप का सुविधा उउपलब्ध कराया है

जिससे हम लोगो का उद्धार किए है। हम लोग छोटी-छोटी बीमारियों के लेकर जब पूर्णिया पहुंचते हैं तो दर दर की ठोकर खाकर डॉक्टर से मिलते हैं, लेकिन आज हम लोग के क्षेत्र में डॉक्टर फ्री में इलाज कर रहे हैं  जिनसे हम लोगों में खुशी का माहौल बन गया है ।वही मुखिया शमसाद आलम ने कहा की हर बीमारी का इलाज के लिए अलग-अलग डॉक्टर आए हुए हैं, फिर से अगले रविवार को फ्री कैंप का आयोजन किया जायेगा

जिसमे नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आएंगे, और फिर मैं ऑपरेशन भी किया जाएगा। वही मौके पर दर्जनों ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मो शाहिद आलम, असलम आलम,  वार्ड सदस्य शाहनवाज आलम सरफराज आलम, आसिफ मुस्तफा, मो कमर, मो साबान पूर्व सरपंच

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *