मुखिया संघ जिला अध्यक्ष डबलू यादव ने निजी कोष से बनवाया इमामबाड़ा।

गया से आशीष कुमार  की रिपोर्ट

वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पतेड़ मंगरावाँ के अमैठा गांव में मुहर्रम पर्व से पूर्व मुखिया राजीव रंजन उर्फ डबलू यादव ने अपने निजी कोष से  नया  इमामबाड़ा बनवाया। जिसका उद्धघाटन मुखिया राजीव रंजन एवं सरपंच महेश कुमार सुमन ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डबलू यादव ने कहा कि क्षेत्र के सभी जाति धर्म का विकास करना मेरा परम कर्तव्य है। सरकारी योजना नहीं होने के बावजूद मैंने आमैठा के लोगो को सुना और अपने निजी फंड से इमामबाड़ा बनाने का कार्य किया। आज यहां आकर और लोगो का प्यार पाकर अभिभूत हूं। वहीं महेश कुमार सुमन ने कहा कि पंचायत मे सभी जाति धर्म के बीच आपसी सौहार्द जरूरी है जब सब लोग मिल जुल कर एक दूसरे के त्यौहार मनाते है तो खुशी मिलती है और नफ़रत का नाश होता है। इसलिए अपने पंचायत के लोगो से अपील किया की इस बार का मुहर्रम भी पहले की तरह मिलजुल कर संपन्न करने का कार्य करेंगे।

यहां के मुस्लिम भाई लोग अपने नेता को फूल माला और अंग वस्त्र  भेंट कर  स्वागत किया और धन्यवाद दिया।

इस मौके पर वार्ड सदस्य तब्सुम बानो, उनके पति मोहम्मद आबिद, वार्ड सचिव राजदेव यादव , सुरेश मांझी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर तैयब अंसारी मौजूद रहे।

See also  All About Black Guava Cultivation

Leave a Comment