अजय प्रसाद/जोगबनी
अररिया: भरगामा प्रखंड अंतर्गत सिमरबनी पंचायत के छर्रापट्टी से दुर्गा मंदिर सिमरबनी तक हजारों ग्रामीणों ने विमल मंडल को न्याय दिलाने के लिए जनसैलाब के साथ जुलूस में निकल पड़ा। जिसमें महिलाएं एवं पुरुष हाथों में बैनर लेकर चल रहे थें,तो वहीं बच्चे व बूढ़े हाथों लिखे तख्ती लेकर चल रहे थे। जिसमें लिखा था भ्रष्टाचार मिटाना है, बिहार को बचाना है, विमल मंडल को न्याय दिलाना है और बिहार के प्रत्येक पंचायत की योजनाओं की जांच कराना है। आपको बता दे की 7 जून 2022 को श्री मंडल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। पत्र में लिखा था 01अक्टूबर 2022 के अंदर पंचायत का जांच नहीं हुआ तो, श्री राम की सौगंध मैं उस हाथ को काट लूंगा जिस हाथ से पत्र लिख रहा हूं
भ्रष्टाचार के जंग में मंडल ने दो एकड़ जमीन तक बेच दिया था। कार्यवाई नहीं होता देख, सरकार की रवैया से तंग आकर अयोध्या स्थित सरयू नदी के तट पर यह कहकर अपना हाथ काट लिया। उन्होंने कहा की बार-बार पत्र लिखने के बाबजूद भी कार्यवाई नहीं हो रही हैं तो, यह हाथ रहना बेकार हैं, और अपना दाहिना हाथ काट लिया। इस घटना को अयोध्या के कुछ चैनलों ने प्रमुखता से दिखाया है। इस आश्चर्यजनक घटना से पुरा ग्रामीण सदमे में है। श्री मंडल को चार पुत्री और एक पुत्र है। जिसमें एक बडी पुत्री की शादी हो चुकी है, वहीं जीविकोपार्जन के लिए 2 एकड जमीन था जिसे बेचकर समाज सेवा में लगा दिया
जबकि श्री मंडल पंचायत में एक बार उपमुखिया के पद पर रहकर समाज सेवा कर चुके है। ग्रामीण बताते हैं कि बिमल काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं। दबे कुचले लोंगो के मदद में निरंतर तत्पर रहते थे। अपनी ईमानदार छबि को लेकर किसी भी प्रतिनिधि के सामने डटे रहते थे। 2 महीने पूर्व अपने घर छर्रापट्टी से अयोध्या गए थे, वहां से भी उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित किया।अपनी मांग को पूरी नहीं होता देख अपने दाहिने हाथ को खुद से काट डाला।