मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना हेतु कार्यशाला का आयोजन।

पूनम कुमारी / डंडखोरा।

प्रखंड कार्यालय डंडखोरा में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर महतो की अध्यक्षता में शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकजो एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय  प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए लाभार्थियों का सर्वे कार्य किया जाना है। इसी कार्य के लिए सभी शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकजो एवं  आंगनबाड़ी सेविकाओं को  प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

डी.आर.सी.सी. के सहायक प्रबंधक पंकज कुमार ने योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी दिया उन्होंने कहा कि पंचायत के अपने – अपने पोषक क्षेत्रों में जाकर सर्वे कार्य करना है। और जो भी युवा इंटर की पढ़ाई कर छोड़ दिया है उन्हें सर्वे करके मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता का लाभ दिया जाएगा। प्रतिमाह ₹1000 सरकार स्वयं सहायता भत्ता के रूप में लाभार्थी के खाते में दिया जाएगा। प्रशिक्षण में गोपाल राय, दुलाल राय, विष्णु देव राय, विमल राय, किशोर रविदास, कुमार अंबेडकर, जवार राय एवं अन्य शिक्षा सेवक मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *