मुख्यालय प्रांगण में धान अधिप्राप्ति को लेकर आवश्यक बैठक।

प्राणपुर से मोहमदआरिफ 

 जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम बहादुर महतो एवं बीसीओ जयशंकर प्रसाद ने सभी किसान सलाहकार एवं सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ आवश्यक बैठक किया। उक्त बैठक में कृषि समन्वयक नवीन कुमार, किसान सलाहकार मनोज कुमार, खुर्शीद आलम, मोहम्मद अयूब, फारुख आदि एवं सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे। उक्त बैठक में पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई। 

कई पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि एक एक सीसी करीब चार सौ तैंतीस क्विंटल धान की अधिप्राप्ति निर्धारित की गई है। जो लक्ष्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। मात्र धरहन पैक्स द्वारा धान की खरीदारी की गई है। शेष पैक्स द्वारा धान की खरीदारी नहीं करने का कारण बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में उसना चावल का  अधिकृत मिलर नहीं है। जिस कारण पैक्स द्वारा धान अधिप्राप्ति बाधित है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *