मुख्य पार्षद प्रत्याशी को करनी होगी मोटरसाइकिल की सवारी

पूर्णिया:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में नगर पंचायत चुनाव चिन्ह सोमवार को आवंटित किया गया। वार्ड पार्षद के लिए 36 उप मुख्य पार्षद के लिए 21 व मुख्य पार्षद के लिए 32 चुनाव चिन्ह हिंदी अल्फाबेट में नाम के पहले अक्षर के आधार पर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित जारी किया। इस बार नगर निगम चुनाव में पार्षद प्रत्याशी कलम और दावात , उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी कुल्हाड़ी व मुख्य पार्षद प्रत्याशी मोटरसाइकिल लेकर जनता को रुझाने अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे , सोमवार को चुनाव चिन्ह मिलते ही उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है

अबकी पहली बार पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद का चुनाव सीधे जनता करेगी। इसे लेकर इन तीनों पदों के उम्मीदवार मतदाताओं के बीच लगातार अपनी-अपनी सक्रियता बनाएं हुए हैं।चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर रणनीति बनाने में जुट गई है। वही कल्पना देवी वार्ड संख्या 2 से पार्षद पद के लिए जीत की दावा कर रही हैं । कल्पना देवी ने बताया कि जनता का अपार समर्थन मिल रही हैं

वही उप मुख्य पार्षद पद के लिए  नीलम देवी ने बताया कि नगर पंचायत में जोरदार समर्थन मिल रही हैं।इस दौरान नीलम देवी ने कहे कि विकास की गति तेज करना उनकी पहली प्राथमिकता हैं।मालूम हो कि भवानीपुर नगर पंचायत चुनाव में 138 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं।बता दे कि नगर पंचायत चुनाव के तहत भवानीपुर प्रखंड में प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान होना है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *