लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर/ अभिशेक: मुजफ्फरपुर का MIT एक बार फिर रनक्षेत्र में तब्दील हो गया है. पुलिस और एमआईटी के छात्र के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. उग्र छात्र ने एक सिपाही का पिस्टल तक छीन लिया. बवाल बढ़ता देख एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया.
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम ड्यूटी खत्म कर सिपाही रमीश राजा पुलिस लाइन जा रहा था. इसी दौरान छात्रों का एक पार्टी एमआईटी में चल रहा था. तभी वहां गुजर रहे सिपाही से छात्र गुट ने बहस करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बहस होते होते MIT के छात्रों ने पुलिसकर्मी को हॉस्टल में ले जाकर जमकर पिटाई कर दी और सर्विस रिवाल्वर भी छीन लिया.
बवाल की सूचना पर पुलिस लाइन के दर्जनों सिपाही वहां पहुंचे. उन पर भी MIT के छात्रों ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. एमआईटी के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की सूचना पर एसएसपी जयंत का टाउन DSP राम नरेश पासवान समेत कई थानो की पुलिस एमआईटी पहुंच गई. छात्रों ने एक बार फिर से पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. फिर क्या था पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. रोड़ेबाजी मे लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल है.
वहीं पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा छात्र को हिरासत में ले लिया है. सिपाही से चीनी के पिस्टल देर रात तक बरामद नहीं हो सकी है. पिस्टल बरामद के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है SSP ने कहा की लॉयन आर्डर बिगाड़ने वालो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
The post मुजफ्फरपुर के MIT में भारी बवाल, छात्रों ने छीन ली पुलिस की पिस्टल, कई गिरफ्तार appeared first on Live Cities.