मुजफ्फरपुर: ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ से जुड़कर राज्य की गौरवशाली अतीत को दुबारा वापस लाने में अपना योगदान दें: IPS विकास वैभव

लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज सभागार में गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव ने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ मुहिम तथा महाविद्यालय की ओर से आयोजित युवा संवाद के मौके पर छात्रों को संबोधित किया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि बिहार की भूमि प्राचीनकाल से ही ज्ञान शौर्य और सृजनशीलता के लिए बहुत उर्वरक रही है, तथा बिहार ने प्राचीनकाल से ही आगे आकर पूरे देश का मार्गदर्शन किया है. प्रो राय ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित कर ही हम अपनी पुरानी गरिमा वापस पा सकते हैं.

वहीं मुख्य वक्ता आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में नई पीढ़ी को बताना है. युवाओं को अपने क्षेत्र के गौरवशाली परंपरा को बताते हुए पुरानी गरिमा प्राप्ति की ओर अग्रसर करना है. हमें बताना होगा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय में पूरे विश्व से लोग शिक्षा ग्रहण करने को आते थे. तब संसाधन भी नहीं था, अब इतने संसाधन हैं, तो कहां कमी है जो हम फिर से उस ओर नहीं लौट पा रहे हैं. भविष्य परिवर्तन के निमित्त युवाओं द्वारा संकल्पित सकारात्मक चिंतन एवं योगदान ही बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा स्थापित करने का एकमात्र विकल्प है.

आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि अगर हमारे इतिहास की प्रेरणा में ऐसी अद्भुत शक्ति समाहित है, जो बिहार समेत संपूर्ण भारत वर्ष के भविष्य को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है. उन्होंने उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों से इस मुहिम से जुड़कर बिहार की गौरवशाली अतीत को दुबारा हासिल करने में अपना योगदान देने की अपील की. कार्यक्रम में प्रो राजीव झा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ साजिदा अंजुम ने तथा धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो टी के डे ने किया. मौके पर प्रो सुनील मिश्रा, प्रो गोपालजी, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, डॉ आलोक कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ अर्धेन्दू, डॉ नवीन कुमार, डॉ कुमार बलवंत, डॉ गुंजन सहित अन्य मौजूद रहे.

See also  नेपाल और भारत के साहित्यकार मिलकर करेंगे मगही साहित्य पर काम

The post मुजफ्फरपुर: ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ से जुड़कर राज्य की गौरवशाली अतीत को दुबारा वापस लाने में अपना योगदान दें: IPS विकास वैभव appeared first on Live Cities.

Leave a Comment