मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में शुरू हुई टेलीकॉलिंग सिस्टम, अब फोन करके घर मंगा सकेंगे दवाई

मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में टेलीकॉलिंग सिस्टम शुरू किया गया, जिसके माध्यम से अब लोग घर बैठे कॉल करके डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं, और दवाइयां भी घर बैठे मंगा सकते हैं।

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर बिहार के सभी सदर अस्पतालों में इसकी शुरुआत की जा रही है। सिविल सर्जन डा यू सी शर्मा ने बताया कि इसे सुमन योजना के तहत शुरू किया जा रहा है। इसका जिम्मा हैदराबाद की एक निजी एजेंसी को दिया गया है। इसका नंबर 104 रहेगा।

इस नंबर पर फोन करने बाद लोगों सारी जानकारियां मिल सकेंगी।वही सिविल सर्जन ने बताया कि कॉल सेंटर पर फोन करके लोगों को डॉक्टर और दवाओं की जानकारी मिलेगी। साथ ही एंबुलेंस की भी जानकारी मिल सकेगी।

The post मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में शुरू हुई टेलीकॉलिंग सिस्टम, अब फोन करके घर मंगा सकेंगे दवाई appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

See also  बिना नंबर प्लेट के रोड पर गाड़ी निकालेने पर देना होगा कीमत का 10% जुर्माना, जानें – नया नियम..

Leave a Comment