पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
मुफस्सिल थाना परिसर मे शनिवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी गई। वहीं शनिवार को कुल आवेदन आए। तथा पुराने 2 मामले सहीत लंबीत सभी आवेदन में सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया की गई। राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार व विमल कुमार ने बताया की थाना में जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई करने का आदेश मिला है।जिसमें कई लोगों के द्वारा आवेदन देकर जमीन विवाद सुलझाने का गुहार लगाया जा रहा है।
प्रथम पक्ष रामचंद्र ठाकुर का भूमि विवाद 3-3 डिसमिल का पंचायत होकर पंचनामा बना। उस पंचनामा को द्वितीय पक्ष नहीं मान रहा है जिसको लेकर आज जनता दरबार के समक्ष प्रथम एवं द्वितीय पक्ष अपना अपना मूल कागजात के साथ गवाहों के साथ जनता दरबार में उपस्थित हुए थे और अधिकारियों के समक्ष खाता 227, खेसरा 1539, 1540 रकवा 3.30 डिसमिल मौजा रामपुर थाना नंबर 80 भूमि के कागजात समेत उपस्थित हुए। द्वितीय पक्ष ने माना कि जो पंचनामा फैसला हुआ है उसको हम लोग मानने को तैयार है और हम उस पंचनामा के आधार पर 15 दिनों में अपना जगह खाली कर देंगे। द्वितीय पक्ष से मोसमात मालती देवी, सच्चिदानंद ठाकुर, रुपेश ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर आदि उपस्थित हुए थे।
वहीं कुछ आवेदन के मामले को जनता दरबार में हाथों-हाथ सुलझा दिया जा रहा है तो कुछ मामले पेजीदा रहने के कारण अगली तारीख को सुनवाई के लिए रख ली जाती है।वही कुछ मामले में दोनों पक्ष को संतुष्ट कर अमीन रख जमीन कि मापी कर मामला खत्म करने को कहा जाता हैं। बता दें कि मुफस्सिल थाना में जनता दरबार लगाया जा रहा है और फरियादियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। मौके पर एएसआई रमेश पासवान व सभी राजस्व कर्मचारी मौजूद थे ।