मुम्बई से 80 लाख का जेवरात चोरी कर फारबिसगंज भागा आरोपी, मुम्बई पुलिस ने दबोचा

सिटीहलचल न्यूज़/फारबिसगंज

फारबिसगंज के नाले में मुंबई पुलिस ढूढने पहुंचे 40 लाख के हीरे। मामला बुधवार का है जहाँ फारबिसगंज शहर के मानिकचन्द रोड स्थित समीर दा सोना चांदी दुकान के सामने नाले में मुंबई पुलिस स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी कारे पासवान के सहयोग से सफाई कर्मी के द्वारा करीब आधे घण्टे तक नाले की सफाई करवाया किंतु सफलता हाथ नही लगीं। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व नरपतगंज थाना क्षेत्र के पथरदेवा से मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुंबई ले गई थी, मामला था कि उक्त व्यक्ति द्वारा एक घर से 80 लाख के जेवर जेवरात चोरी कर की गई थी

जिसमें पीड़ित परिजन द्वारा मुंबई सन्ता नगर थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके यहां कुछ दिन पहले नौकर बन कर कार्य कर रहे विजय बहरदार द्वारा उसके घर से 80 लाख के जेवर जेवरात चोरी कर ली गई थी। जिसको लेकर उन्होंने मामला दर्ज कराया था। इसके आलोक में मुंबई पुलिस कुछ दिन पूर्व नरपतगंज पहुंचकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को फारबिसगंज से गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ में पता चला कि वे वहां से चोरी की गई जेवरात को बेचकर एक नई मोटरसाइकिल खरीदी थी

 पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को मुंबई ले जाया गया था। दोबारा बुधवार को फारबिसगंज पहुंचकर मानिकचंद रोड स्थित समीर दास है सोना चांदी के दुकान के पीछे एक कारीगर के घर में छापेमारी की गई जहां से आरोपी ने बताया था कि उसी दुकान के सामने नाले में हीरे को फेंक दिया था। इधर समीर दा का सोना चांदी का दुकान करीब एक सप्ताह से ऊपर बन्द होने की बात आसपास के लोगो द्वारा कही गई। टीम में मुंबई सन्तानगर थाना के एपीआई  सदीपण उपलय सबइंस्पेक्टर के अलावे करीब आधे दर्जन पुलिसबल थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *