मुलायम सिंह यादव के निधन पर बहुजन क्रांति मोर्चा ने शोक ब्यक्त किया

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने देश के महान समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री, धरती पुत्र एवं नेताजी के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । प्रोफ़ेसर आलोक ने अपने बयान में कहा कि मुलायम सिंह यादव एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर एक शिक्षक के पद से अपने जीवन की शुरुआत कर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में पहली बार वर्ष 1967 में सोशलिस्ट पार्टी के विधायक के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा में चुने गए

बाद में किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में भारतीय लोकदल ,जनता पार्टी ,लोकदल , जनता दल एवं समाजवादी पार्टी की स्थापना कर तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के रक्षा मंत्री के पद पर रह कर भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान समाजवादी नेता के रूप में बनाया । पक्ष एवं घोर विरोधियों के बीच भी समय -समय पर देश हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अडिग रहा करते थे

धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय के लिए पिछडों एवं दलितों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय अपने मुख्यमंत्री काल में लिए । रक्षा मंत्री के रूप में शहीदों को ससम्मान अपने परिजनों के बीच भेजने एवं दाह संस्कार सैनिक सलामी के साथ कराने का आदेश दिया । प्रोफ़ेसर आलोक ने उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ॰ लोहिया के बाद समाजवादी आंदोलन को आगे ले जाने वाले नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव के लिए आज पूरा देश मर्माहत है ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *