पूर्णिया/मनोज कुमार
बायसी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम को लेकर मेला लगाया गया इस कड़ी में सबसे आकर्षक मेला का रूप शादीपुर भुताह में देखने को मिला। शादीपुर भुताह में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम का पर्व बताते चलें की शादीपुर भुताह पंचायत के कर्बला में 70 वर्षों से लोग मुहर्रम के लिए एकत्रित होते हैं कर्बला मैदान बायसी क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं गांव से लोग जाकर भाग लेते हैं
और अपना अपना करतब दिखाते हैं लाठी,तलवार और आग से विभिन्न प्रकार के खेल दिखाते हैं। जिसे देखने पूरे बायसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से हजारों की संख्या में बच्चे बच्चियां पुरुष महिला एवं वृद्ध लोग उपस्थित होते हैं और कर्बला बाजार मैदान में मेला का रुप ले लेता है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के अलावे आसपास के हिंदू समुदाय के लोग भी पहुंचते हैं।
भीड़ को देखते हुए बायसी पुलिस प्रशासन एवं बायसी अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल राजस्व अधिकारी रईस आलम थाना प्रभारी सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित रहकर माहौल को संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान दीए। इस मौके पर बायसी बाजार के मोहर्रम कमेटी के अली हसन एवं अकरम के द्वारा करतब दिखाया गया जिसे देखकर मेला में पहुंचे दर्शक काफी उत्साहित नजर आए इसके अलावा पहाड़िया,हरिरामपुर,माला, चरैया चंद्रगामा आदि पंचायतों में भी विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम पर्व को लेकर मेला का आयोजन किया गया।