सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़
फलका थाना परिसर में मुहर्रम पर्व लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष उमेश पासवान व अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से की गई। बैठक में शांति समिति के अस्थाई सदस्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी तथा गणमान्य लोग एवं सभी पदाधिकारी गण ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने कहा कि मोहरम पर्व हिंदू और मुसलमानों का नहीं यह भारतीयों का त्यौहार है इसलिए सभी मिलजुल कर मनाएं। मुखिया प्रतिनिधि संजय झा ने शवों से अपील करते हुए कहा कि पूर्ण शांति एवं आपसी सद्भाव के साथ मोहर्रम पर्व मनाया जाए। थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कोई गाइडलाइन नहीं है
थानाध्यक्ष ने कहा कि जुलूस में कोई भी मोहर्रम कमेटी के सदस्य शराब या किसी भी प्रकार का नशा पीकर नहीं शामिल होंगे उस पर कड़ी नजर रखी जाएगी अगर कोई भी व्यक्ति शराब पीते हुए नजर आए तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कंचन मंडल, मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक, पूर्व मुखिया परमानंद कुमार, फलका प्रखंड के लगभग सभी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।