मुहर्रम व रक्षाबंधन को लेकर थाना परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक

 

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सरसी थाना के प्रांगण में मुहर्रम एवं रक्षाबंधन पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करने को लेकर  शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें अनुमंडल प्रशासन के बरीय पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी नवनील कुमार ने पर्व के शांतिपूर्ण समापन को लेकर निर्देश जारी करते हुए बताया कि मुहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य है तथा इसमें दिए गए निर्देश का सभी को पालन करना होगा. बैठक में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी सरोज कुमार ने उपस्थित हिंदू एवं मुस्लिम संप्रदाय के व्यक्ति से आग्रह किया कि अपने अपने धर्म में मनाए जाने वाले परंपरागत प्रथाओं को शांतिपूर्वक मनाएं तथा किसी भी प्रकार के धार्मिक उन्माद ना फैलाएं

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब में विश्वास करने वाला यह देश सभी धर्म को एक नजर से देखता है तथा यहां की भूमि संप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने में सहयोग के लिए जाना जाता है. इस विश्वास पर सभी कायम रहे. बैठक को संबोधित करते एसडीपीओ बनमनखी कृपाशंकर आजाद ने स्थानीय थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले ताजिया कमेटी की अध्यक्ष से बातचीत की तथा उनसे आग्रह किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें तथा इस पर्व के अवसर पर निकलने वाली जुलूस को शांतिपूर्वक निकालें. इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी लाइसेंस धारियों को रूट चार्ट के अनुरूप में जुलूस निकालने का निर्देश दिया तथा इसमें  व्यक्तियों को धारदार हथियार के साथ शामिल नहीं होने का निर्देश भी दिया. 

इस बैठक में सरसी थाना अध्यक्ष एमए हैदरी ने स्थानीय थाना क्षेत्र के सभी 11 तजिया कमेटियों को जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस प्रदान किया तथा उनसे शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने की अपील की. इस बैठक में पुलिस निरीक्षक बनमनखी विद्यानंद पासवान, प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टूडू, सरसी मुखिया प्रशांत कुमार सिंह,पारसमणि मुखिया प्रतिनिधि मो कुतुबुद्दीन, महादेवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लड्डू साह, मझुवा प्रेमराज पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अजय चौहान, कचहरी बलवा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, सरपंच मो इसराइल, समाजसेवी राज किशोर सिंह, मो इकबाल, ओम प्रकाश गुप्ता, मो मिट्ठू, मो यूसुफ खान, मो निहाल इत्यादि सैकड़ों व्यक्ति मौजूद थे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *