मूबारक कापड़ी ने बच्चे को पढ़ाई के लिए किया प्रोत्साहित

 

सिटिहलचल/मनोज

पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू उच्च विद्यालय बायसी के प्रांगण में रविवार के दिन महाराष्ट्र से आए शिक्षा विशेषज्ञ मुबारक कापड़ी ने पढ़ाई के लिए बच्चे को प्रोत्साहित किया और उनके अभिभावक का भी हौसला बढ़ाया । अपने संबोधन में मूबारक कापड़ी ने कहा कि बच्चो की पढ़ाई में उनका मां बाप का रोल अहम है .बच्चे का पहला स्कूल उनका घर है । शिक्षक बच्चे को स्कूल में पढ़ाते हैं ।और बच्चे घर पर पढ़ते हैं और यदि इस बीच जिस बच्चे का अभिभावक जागरूक होगा उन्हीं का बच्चा कामयाब होगा । बच्चे को आगे बढ़ने के लिए उनके अभिभावक का जागरूक होना बहुत जरूरी है. आज सीमांचल का शिक्षा दर बहुत नीचे है 

यहां पर अभिभावक का ध्यान अपने बच्चे को पढ़ाने पर नहीं है।जिस कारण सीमांचल के बच्चे बहुत पिछ्ड़े हैं .दूसरी बात यहां के लोगों का बहाना है कि कोई भी नौकरी में जाने के लिए अल्पसंख्यक के साथ भेदभाव किया जाता है. मगर यह बिल्कुल गलत है। यदि आप पढ़ाई के प्रति सजग है तो कामयाबी आपको अवश्य ही मिलेगी।उन्होंने बच्चों के अभिभावक से कहा कि आप खुद भूखे रहें मगर बच्चों को अवश्य पढ़ाएं .ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष व अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने भी कहा कि सीमांचल के बच्चे कैसे आगे बढ़ेंगे उनकी यह लड़ाई सरकार से भी जारी रहेगी।अभी अमौर में उनकी कोशिश से 2 हाई स्कूल में हॉस्टल खोला गया है

ताकि यहां के बच्चे आगे बढ़ सके।सरकार की ओर से भी सीमांचल की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है । जिस कारण सीमांचल के बच्चे काफी पिछड़े हैं । यहां के बच्चों को पढ़ाई के प्रति लगाव नहीं है. इसीलिए जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए इल्म बहुत जरूरी है. इस मौके पर मंच संचालक आदिल हुसैन , नदीम अख्तर, तहफीम साहेब, नईम अख्तर  चांद , प्रोफेसर आर डी पासवान, एडवोकेट अजीजूर रहमान,हरमुज आलम, महफूज आलम,आबिद आलम , मुकर्रम आलम एवं तनवीर आलम समेत समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *