पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों विभिन्न सामाजिक समूहों के प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों की बैठक बहुजन कार्यालय,गांधीनगर, स्थित प्रोफ़ेसर आलोक कुमार के आवास पर वीरेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।बैठक में आगामी नगर निगम के मेयर,उप मेयर एवं वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों पर विशेष रूप से चर्चा किया गया ।राज्य सरकार के द्वारा सीधे जनता से मेयर, उप मेयर का चुनाव कराए जाने के निर्णय का स्वागत किया गया
निगम चुनाव में धनबल -बाहुबल के प्रयोग से चुनाव को प्रभावित करने वाले उम्मीदवारों को परास्त करने के लिए रणनीति बनायी गई ।जाति धर्म के नाम पर चुनाव जीतकर सरकारी योजनाओं के लूट करने वाले उम्मीदवार को सबक़ सिखाने के लिए स्वच्छ छवि एवं जानकार ,ईमानदार प्रतिनिधि का चयन कर मेयर बनाने के लिए 15 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का गठन किया गया ।सर्व सम्मति से बिरेंद्र कुमार दास को समिति का संयोजक चुना गया ।समिति में इंजीनियर सुरेश शर्मा ,अब्दुर् रज़्ज़ाक़,शंभु प्रसाद दास , सोपाल साह ,बमबोला सहनी ,शब्बीर आलम
उमेश प्रसाद यादव,बबलू गुप्ता ,सुरेश मलिक ,प्रदीप पासवान, अबु तलहा, माणिक चंद ऋषि, शिवेश मंडल ,अखिलेश मेहता,शामिल किए गए।मेयर- उप मेयर पद के सम्भावित जनरल कैटेगरी, सम्भावित महिला जनरल कैटिगरी, सहित किसी भी कैटिगरी के लिए समिति को उम्मीदवार के चयन करने के लिए अधिकृत किया गया।चुनाव घोषणा के पूर्व उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया नगर के प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क स्थापित कर घोषणा करने का सर्वसम्मति से चुनाव संचालन समिति को सौंपा गया ।