पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
डिप्टी मेयर प्रत्याशी पल्लवी गुप्ता ने अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार तत्काल चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन उन्हें जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा था। उन्होंने कहा कि मेरे लिए डिप्टी मेयर का चुनाव महत्वपूर्ण नहीं है, पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र का विकास हो इसके लिए मैं चिंतित हूँ। उन्होंने बताया कि चुनाव की तिथि स्थगित होने से मेरा हौसला और बुलंद हुआ है, यह मैं इसलिए कह रही हूं की चुनावी रणनीति के लिए मुझे और समय मिला, समय के अभाव के कारण कई लोगों से अभी तक जनसंपर्क नहीं कर पाई हूं उन लोगों से माफी चाहती हूं जल्द ही सभी चाहने वालों से संपर्क करूंगी।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया नगर निगम घोषित हो गया है केवल पन्नों पर आज भी नगरपालिका जैसी ही सुविधा है। संपूर्ण नगर निगम में जिसे दुरुस्त करने की जरूरत है छोटी छोटी गलियों में सड़क एवं नाले का निर्माण आज तक नहीं हुआ है। थोड़ी सी बारिश होने के बाद अधिकांश क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। वही बड़े-बड़े गड्ढे तालाब बने हुए नजर आते हैं। शहर का मुख्य मार्ग कहा जाने वाला नेवालाल चौक से लाइन बाजर सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है। अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हो चुके हैं जो सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण इन दिनों बना हुआ है। इसके अलावे शहर में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है मुख्य तौर पर भट्ठा बाजार, खीरू चौक, लाइन बाजार शिव मंदिर, मधुबनी बाजार के पास अक्सर सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। ऐसी कई समस्या है जो हमारे जनजीवन को प्रभावित करती है जिसे मैं दूर करने के लिए एक सकारात्मक कदम उठाऊंगी।
डिप्टी मेयर प्रत्याशी पल्लवी गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया नगर निगम को सिल्लीगुड़ी जैसा हाइटेक सिटी बनाना चाहती हूँ। यह कार्य बिना जनता के सहयोग से संभव नहीं हो सकता। अगर जनता का साथ मिला तो पूर्णियाँ को बिहार का नंबर 1 स्मार्ट सिटी बना दूँगी।आपको बता दे कि पल्लवी गुप्ता को राजनीति विरासत में मिली है। वे बचपन से ही हर सामाजिक कार्य में अग्रसर रही है। उनके ससुर विश्वनाथ साह 1978 में लगातार पूर्णिया नगर पालिका में तीन बार वार्ड पार्षद चुने गए थे। वही उनके पति अरविंद कुमार उर्फ भोला साह लगातार 15 वर्षों से राजनीतिक संगठन एवं सामाजिक कार्य से जुड़कर अपना योगदान दे रहे हैं।