मेरे विभाग का सभी पदाधिकारी चोर है मैं उसका सरदार: कृषि मंत्री

IMG 20220912 WA0104 सिटी हलचल न्यूज़/बालमुकुन्द यादव 

सिटी हलचल न्यूज़/बालमुकुन्द यादव 

बिहार के मंत्री सुधाकर सिंह ने कैमूर में एक सभा को संबोधित करते हुए  अपने विभाग के पदाधिकारियों को चोर कहा और खुद को चोरों का सरदार बताया है। बता दे कि जिले के चांद प्रखंड में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अभिनंदन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है और जिन अधिकारियों को भ्रम है कि हम लोग कानून तोड़कर बच जाएंगे मुझे विश्वास है कि वह बच नहीं पाएंगे बचने के लिए जितनी ताकत लगानी है लगा ले फिर भी वह बचेंगे नहीं , जब मैं सरकार में नहीं था तभी आप लोगों एवं किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर सदन तक बोला करता था

IMG 20220912 WA0084 सिटी हलचल न्यूज़/बालमुकुन्द यादव 

आज मैं सरकार में हूं तब भी चुप नहीं बैठूंगा, जो किसान एवं आम लोगों की समस्याओं से उसे लेकर बोलता ही रहूंगा चाहे इसके लिए मुझे अपनी कुर्सी क्यों नहीं गवानी  पड़े । कृषि विभाग के अधिकारियों की स्थिति यह है कि जमीन के बजाय आंकड़े की खेती कागज पर करते हैं आंकड़ों में बताया गया है कि 87 फीसदी रोपनी हो गई और बारिश महज 40 प्रतिशत  कम हुई है जो की पूरी तरह से फर्जी है अधिकारी इस कदर भ्रष्ट है कि सरकार के सामने रोज गलत आंकड़े पेश करते हैं खाद की बिक्री से लेकर धान खरीद, माप तोल का लाइसेंस देने सहित दाखिल खारिज तक में घूस लिया जा रहा है

IMG 20220912 162855 सिटी हलचल न्यूज़/बालमुकुन्द यादव 

हम लगातार प्रयासरत है कि कम से कम हम अपने विभाग में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएं और इसका असर भी आपको आने वाले दिनों में दिखेगा।फिलहाल में दो कानूनों को बदलवाने पर लगा हुआ हूं पहला धान खरीदी के नियम में बदलाव किया जाए टैक्स के अलावा अन्य एजेंसियों से भी धान की खरीदी की जाए वही मंडी की व्यवस्था पहले की तरह फिर से लागू की जाए ।

See also  हजारों नियुक्त लोगों को दोबारा नियुक्ति पत्र देने की बाजीगरी दिखा रहे नीतीश: सुशील कुमार मोदी

Leave a Comment