मेला कमिटी एवं ग्रामरक्षा दलों के द्वारा झूलन मेला शांतिपूर्ण माहौल हुआ सम्पन्न

 

पूर्णिया/रौशन राही

रक्षाबंधन के मौके पर धमदाहा प्रखंड मुख्यालय अधीन नेहरू चौक स्थित हनुमान मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर झूलन मेला का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता है । इस वर्ष भी हर्षोल्लास पूर्वक झूलन मेला का आयोजन मेला कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं धमदाहा वासियों के सहयोग से किया गया मेला का सौंदर्य करण के लिए मेला परिसर में विभिन्न प्रकार के झूले खेल तमाशे बच्चों के लिए खिलौने की दुकान एवं समेत विभिन्न प्रकार के दुकानों से मेला को सजाया गया। मेला कमेटी के द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा को झूले में बैठाया गया । 

 मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि मेला का शुभारंभ बुधवार को  धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार एवं  प्रखंड जदयू अध्यक्ष शम्भू जायसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।  मेला का आयोजन शुक्रवार के दिन तक चलता रहा मेला को सफलतापूर्वक संचालन के लिए दर्जनों की संख्या में मेला कमेटी के द्वारा निगरानी सदस्य एवं ग्राम रक्षा दल के जवान को तैनात किए गए थे । मेला में किसी प्रकार से किसी को परेशानी ना हो इसके लिए महिला और पुरुष के लिए दो द्वार बनाए गए थे । 

मेला कमेटी के छोटू राय, मुन्ना मेहता, शंभू शर्मा, रिशु कुमार, मनीष कुमार मेहता ने बताया कि मेला विगत 50 वर्षों से मनाया जाता है । मेला की सौन्दर्यता के लिए तीनदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था । वही मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धमदाहा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ एवं ग्राम रक्षा दल के जिला अध्यक्ष खगेंद्र झा जिला कोषाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष अनिल मेहता, बड़े लाल दास, राजकिशोर मंडल, अरमान अली , कुमार फंटूश ज्योतिष मंडल, सतीश मेहता, रीना देवी रीता देवी द्रोपदी देवी आदि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *