मेला देखने आये युवक की गोली मार हत्या, दो अपराधी गिरफ्तार

कुरसेला/मणिकांत रमन 

कुरसेला (कटिहार)। थाना क्षेत्र के शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव में बुधवार की रात काली मेला देखने के बहाने युवक को लाकर साथियों ने ही गोली मार कर हत्या कर दी। अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी, एक गोली युवक के सर तथा दुसरी गोली गले में लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान भागलपुर जिला के नवगछिया चापर निवासी बंटी यादव 30 वर्ष के रूप में की गयी है। जानकारी में बताया जा रहा है कि बंटी अपने साथियों के साथ बाइक से कटरिया में काली पूजा के मौके पर लगे मेला में घूमने आया था। इसी दौरान कटरिया गांव के पोस्ट आफिस के समीप उसके साथियों ने उसे पीछे से गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। गोली बंटी के सिर और गर्दन के आर पार निकल गयी। घटना की सूचना पर पुलिस पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गयी

घटना की बावत मृतक के चचेरे भाई मिथलेश यादव ने बताया कि घटना की रात दो बजे सूचना मिली कि कटरिया गांव के मेले में बंटी के साथ दुर्घटना हो गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही घर के लोग चापर से कटरिया गांव पहुंचे। जहां बंटी खुन से लथपथ पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके सिर और गर्दन पर गोली लगी थी। शव के बगल में उसका बाइक गिरा पड़ा था। मिथलेश ने बताया कि मृतक बंटी दुध बेचने का कारोबार करता था। उन्होंने बताया कि चापर का ही नीरज सहनी अपने साथी के साथ बुधवार की रात 11 बजे बंटी को घर से बुलाकर मेला देखने कटरिया ले गया था। जहां उसकी हत्या कर दी गयी। ऐसी चर्चा है कि बंटी भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। सात माह जेल में रहने के बाद करीब तीन महीने पहले वह जेल से बाहर निकाला था। इस घटना के पुर्व भी बंटी पर चापर गांव में जानलेवा हमला होने की बात सामने आयी है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया

दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बंटी हत्याकांड का उद्भेदन करते हुये पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में बंटी को घर से बुलाने वाले नीरज सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। कड़ाई से पूछताछ में नीरज ने बताया कि मृतक बंटी यादव के द्वारा पुर्व में उसके मां के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। इसी प्रतिशोध में वह बंटी के जेल से छुटने के बाद महिनों से हत्या का प्लान बना रहा था। बुधवार की रात नीरज अपने साथी चंदन कुमार मंडल के सहयोग से बंटी को मेला देखने के बहाने कटरिया ले जाकर गोली मार मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने चंदन मंडल को भी कटरिया गांव से गिरफ्तार कर लिया है। चंदन कटरिया का रहने वाला है। जबकि नीरज का कटरिया में ननिहाल है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वही घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा को आरोपी के द्वारा बताये गये स्थान से बरामद कर लिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *