नौगछिया/सिटिहलचल न्यूज़
बिहार के नौगछिया में गंगा नदी में एक भीषण नाव हादसा हुआ है। नाव पर सवार होकर ग्रामीण काली पूजा मेला देखने जा रहे 5 लोगों की नदी में डूबकर मौत हो गई। वहीं 4 लोग तैरकर किसी तरह किनारे पहुँचे।बताया जा रहा है कि इस्माईलपुर प्रखंड के मेवालाल दास टोला से लोग बुधवार को काली मेला देखने नाव से गोपालपुर प्रखंड के अभिया जा रहे थे
नाव में महिला बच्चे समेत 8 लोग सवार थे। नाव जैसे ही अभिया पुल के समीप पहुँची नाविक का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। घटना देर शाम अंधेरा होने की वजह से किसी की नजर नहीं पड़ी। वहीं किसी तरह बचकर बाहर निकली 3 महिला ने घटना की खबर ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से डूबे 5 लोगो की तलाश शुरू हुई जिसमें 4 शव बरामद हुए
वहीं एक शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। मृतक में शुभम कुमार 10 वर्ष, रंभा देवी 40 वर्ष, स्वीटी कुमारी 8 वर्ष, विकास कुमार 17 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पाकर जिला आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी सह वरीय समाहर्ता विकास कुमार कर्ण एसडीआरएफ के साथ पहुँचे मगर अंधेरा होने की वजह से राहत बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका।