मेला देखने जा रहे ग्रामीणों की नाव पलटी 8 डूबे 5 की मौत

 

IMG 20221026 WA0174  

नौगछिया/सिटिहलचल न्यूज़

बिहार के नौगछिया में गंगा नदी में एक भीषण नाव हादसा हुआ है। नाव पर सवार होकर ग्रामीण काली पूजा मेला देखने जा रहे 5 लोगों की नदी में डूबकर मौत हो गई। वहीं 4 लोग तैरकर किसी तरह किनारे पहुँचे।बताया जा रहा है कि इस्माईलपुर प्रखंड के मेवालाल दास टोला से लोग बुधवार को काली मेला देखने नाव से गोपालपुर प्रखंड के अभिया जा रहे थे

IMG 20220923 WA0001  

नाव में महिला बच्चे समेत 8 लोग सवार थे। नाव जैसे ही अभिया पुल के समीप पहुँची नाविक का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। घटना देर शाम अंधेरा होने की वजह से किसी की नजर नहीं पड़ी। वहीं किसी तरह बचकर बाहर निकली 3 महिला ने घटना की खबर ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से डूबे 5 लोगो की तलाश शुरू हुई जिसमें 4 शव बरामद हुए

IMG 20220927 WA0128  

वहीं एक शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। मृतक में शुभम कुमार 10 वर्ष, रंभा देवी 40 वर्ष, स्वीटी कुमारी 8 वर्ष, विकास कुमार 17 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पाकर जिला आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी सह वरीय समाहर्ता विकास कुमार कर्ण एसडीआरएफ के साथ पहुँचे मगर अंधेरा होने की वजह से राहत बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका।

See also  नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ

Leave a Comment