मोटरसाइकिल के धक्के से 2 गंभीर

 

पूर्णिया/प्रितेश कुमार

श्रीनगर- प्रखंड क्षेत्र के पूर्णिया श्रीनगर मुख्य मार्ग पर शाम के 7:30 के क़रीब जगैली पंचायत के समीप बाँस आरहत के पास ओड़िया निवासी मो. इसहाक के पुत्र साइकिल सवार मो. मजहर(उम्र -26)को तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल ने धक्का मारा । घटना में मोटरसाइकिल चालक खुट्टी धुनैली पंचायत के विशाल कुमार (उम्र -30) बताया जा रहा है

दोनों घायलों को मुखिया पति आज़ाद आलम, वार्ड सदस्य असलम खान ने श्रीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां में मज़हर को ज़्यादा चौट आया है प्राथमिक उपचार के बाद सर में चोट को देखते हुए सीटी स्कैन के लिए पूर्णिया भेजा गया वहीं दूसरे घायल विशाल कुमार का उपचार श्रीनगर स्वास्थ्य में ही करवा गया

दोनों घायल ख़तरे से बाहर बताया जा रहा है ।घटना के बारे में सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख शाहनवाज़ आलम एवं उप प्रमुख प्रवेज आलम घायलों से मुलाक़ात किया व डॉक्टरों से इलाज बेहतर इलाज के लिए कहा ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *