मोटरसाइकिल दरवाजे पर से हटाने को लेकर मारपीट पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

कोढा /शंभु कुमार

 कोढ़ा थाना क्षेत्र के पंचायत मखदमपुर वार्ड दो गोन्दवारा गांव में मोहर्रम पर पर आये मेहमानों मोटरसाइकिल हटाने को लेकर दो पक्षों की बीच मारपीट हो गई।जिसको लेकर पिडित मोहम्मद शहादत ने बताया कि गोन्दवारा निवासी राजेंद्र चौधरी के दरवाजे पर मोटरसाइकिल लगा कर मेहमान मेरे घर आये थे। राजेंद्र चौधरी के पुत्र काजू चौधरी ने मेरे मेहमान को मोटरसाइकिल हटा लेने के लिए गाली गलौज करने लगे।

 इस बात पर काजू चौधरी के अलावे राजीव चौधरी , किसमिस चौधरी, एवं राजेंद्रर चौधरी की पत्नी नीलम देवी को शहादत के भतीजे ने कहा कि हमारे मेहमान जाएंगे तो मोटरसाइकिल स्वयं हटा लेंगे इसी बात पर सभी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा जिसको लेकर थाने में आवेदन दिया हूं।शहादत ने बताया कि एक ही रास्ता पूर्व से है जो कि राजेंद्र चौधरी के सटे घर से अंदर बस्ती की और जाती है कई अन्य व्यक्ति भी इस रास्ते होकर गुजरता है तो बेवजह कुछ न कुछ बकते हुए उनके द्वारा झुठे मुकदमे में आम राहगीरों को फसाने की धमकी दी जाती है।प्रथम दृष्टया से प्रतित होता है 

कि यह विवाद रास्ते के विवाद जुड़ा है जैसा की दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि मात्र एक ही रास्ता हो जो पूर्व से ही इस रास्ते जो कि राजेंद्र चौधरी के सटे घर होकर गुजरती है जिसे आये दिन हम ग्रामीणों को उनके द्वारा आने जाने पर रोक लगाई जाती है और बराबर लड़ाई झगडे होते रहता है वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया एवं साक्ष्य आधारित कागजात की जांच के लिए अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है ‌।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *