मोटरसाइकिल लूट का किया विरोध तो मार दी गोली

रुपौली।विकास कुमार झा

अब रुपौली प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों ने फन उठाना फिर से शुरू कर दिया है, ताजा मामला टीकापट्टी थाना क्षेत्र का हैं जहां दिन-दहाड़े रुपौली टीकापट्टी थाना सीमावर्ती क्षेत्र के कांप घाट के बहियार में अकबरपुर ओपी क्षेत्र के नकटापार निवासी जेसीबी ड्राइवर जवाहर मिस्त्री को दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने रोकर मोटरसाइकिल छीने के दौरान गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आस-पास काम कर रहे मजदुर दौड़े तब तक अपराधी मोटरसाइकिल लेकर हथियार लहराते टीकापट्टी थाना सीमा क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में भाग गए।

 जिसके बाद मौजूद खेत में काम करने वाले मजदूर के द्वारा रूपौली रेफ़रल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों के द्वारा जवाहर मिस्त्री का गोली निकाल दिया गया, एवं प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं अस्पताल पहुंचकर रुपौली थाना के प्रशिक्षु दरोगा भारती सागर ने घायल जवाहर मिस्त्री का बयान दर्ज किया। मामलेे को लेकर बताया जा रहा है,घायल जवाहर मंडल अपने घर से काम करने के लिए बैरिया जा रहा था,इसी क्रम में जवाहर मंडल को रोककर अपराधियों के द्वारा मोटरसाइकिल छीनें जाने लगा, वही घायल जवाहर मिस्त्री के द्वारा अपराधियों का मोटरसाइकिल छीनें का विरोध किए जाने लगा,

 जिसके बाद अपराधियों ने बाइक सवार जवाहर मिस्त्री को गोली मार दिया, गोली मारने के बाद अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट कर टीकापट्टी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में फरार हो गया। वही पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के बदले सीमा विवाद में लगभग चार घंटे तक उलझी रही, टीकापट्टी थाना अध्यक्ष नरेश कुमार के द्वारा कहा जा रहा था यह मेरे सीमा क्षेत्र में नहीं है वहीं रुपौली थाना के प्रशिक्षु दरोगा भारती सागर के द्वारा भी यही कहा जा रहा था मेरे सीमा में नहीं है, जिसके बाद दोनों में थाने की पुलिस इसी में उलझे रहीं, तब तक अपराधियों को भागने का भरपूर समय मिल गया। रुपौली सीओ राजेश कुमार के द्वारा अमीन को भेजा गया। जिसके बाद अमीन टीकापट्टी थाना क्षेत्र में घटना स्थल को बताया। ऐसा बहुत बार देखा गया है, जब पुलिस सीमा विवाद में उलझी रहती है ,और तब तक अपराधी काफी दूर निकल गई हुई रहती है।

 छः महिने के अंदर दो बार सीमा विवाद में उलझी है ,रुपौली थाने की पुलिस मोहनपुर ओपी पुलिस के बीच सीमा विवाद के कारण दो घंटे तक शव कोसी में ही रहा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त जगह को मोहनपुर ओपी क्षेत्र में बताया गया। वही अब लोगों में एक बात जोड़ों पर चर्चा में है टीकापट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा दिन-दहाड़े मोटरसाइकिल छीनकर गोली चलाना पुलिस के लिए खुली चुनौती हैं। वही टीकापट्टी थाना अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा अपराधियों की धरपकड़ के लिए मामले की छानबीन तेज कर दी गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *