मोतिहारी में सड़क हादसे की कहर, आटो पर पलटा बालू लदा ट्रक, पांच यात्रियों की घटनास्‍थल पर ही मौत

लाइव सिटीज, मोतिहारी: बिहार में सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ताजा खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है. जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के बैरिया देवी स्थान के समीप बालू मंडी में रविवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे बालू लदा एक ट्रक टेम्पो पर पलट गया. इससे घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. टेंपो पर सवार सभी लोग तेतरिया प्रखंड क्षेत्र के राजेपुर निवासी बताए गए हैं. पुलिस पहुंच गई है. ट्रक और टेंपो को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। टेम्पो पर कुल आठ आदमी सवार बताए गए हैं. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

इसके बारे में कहा जा रहा है कि मधुबन थाना क्षेत्र के राजेपुर तेतरिया से एक ही परिवार के लगभग एक दर्जन लोग टेम्पो पर सवार होकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बैरिया देवी मंदिर में शिव चर्चा में शामिल होने आ रहे थे. वहीं पर हाइवे पार करते समय टेम्पो और बालू से ओवर लोड ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिससे बालू से लदा ट्रक टेम्पो पर पलट गया. जिससे टेम्पो पर सवार लोग उसके नीचे दब गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद क्रेन की मदद से सभी को निकाला गया।.

The post मोतिहारी में सड़क हादसे की कहर, आटो पर पलटा बालू लदा ट्रक, पांच यात्रियों की घटनास्‍थल पर ही मौत appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *