मोतिहारी: हथियार के दम पर बैंक से 15 लाख लूटकर भागे, पुलिस ने खेत में पकड़ लिया फिर तो..

लाइव सिटीज पटना: बिहार के मोतिहारी में गुरुवार को बैंक के 15 लाख रुपए लुटने से बच गए. दरअसल बदमाशों ने हथियार के दम पर पंजाब नेशनल बैंक में 15 लाख की लूट की. अपराधी पैसे लेकर भाग ही रहे थे तभी बैंक के कर्मचारी ने उन अपराधियों पीछा किया. इस बीच ग्रामीणों ने भी उन्हें घेर लिया. वो गन्ने के खेत में जा छिपे. इसको बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. जब अपराधियों को लगा कि वो अब बच नहीं सकते हैं तो उन्होंने पैसे से भरा बैग आगे किया. फिर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी के साथ मारपीट भी की.

दरअसल यह मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के संटहा चौक स्थित पीएनबी बैंक का है. आम दिनों की तरह गुरुवार को भी बैंक में खाताधारक पैसे की जमा-निकासी कर रहे थे. इसी बीच दो बाइक पर सवार हथियारबंद 6 अपराधी बैंक में घुस गए और कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी. कैशियर से पैसा लूट कर जैसे ही अपराधी बैंक से बाहर निकले. बैंक मैनेजर अभिषेक प्रियदर्शी, रत्न लाल, राजेश चौरसिया समेत कई बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधियों का पीछे किया. इस दौरान एक लुटेरा पकड़ा गया. खुद को फंसता देख अन्य अपराधी वहां से भाग गए.

घटना की सूचना अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि एक अपराधी पास के ही गन्ने के खेत में छिपा हैं. इसके बाद एसडीपीओ ने पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से ईख के खेत से बैंक से लूटे 15 लाख रुपये के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की पिटाई भी कर दी. घटना के बारे में अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इस दौरान बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ रखा था. जबकि दूसरा अपराधी पास के गन्ने की खेत में छिप गए. उन्होंने बताया कि दूसरे अपराधी को लूट के 15 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

See also  चेक करें आखिर कौन से मेट्रो स्टेशन्स पर खुली हैं शराब की नई दुकाने

The post मोतिहारी: हथियार के दम पर बैंक से 15 लाख लूटकर भागे, पुलिस ने खेत में पकड़ लिया फिर तो.. appeared first on Live Cities.

Leave a Comment