मोदी को हटाने के मिशन में लग गया विपक्ष, जीतन राम मांझी की पार्टी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, चर्चा तेज

लाइव सिटीज पटना: आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को घेरने की तैयारी में विपक्ष लग चुका है. विपक्ष के कई नेता एक साथ आने की बात कह रहे हैं. वहीं आरजेडी के साथ आने के बाद जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले खड़ा करने की तैयारी हो रही है. इसी कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर (KCR) बुधवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा हुई. इस बीच बिहार के पूर्व सीएम और महागठबंधन के सहयोगी जीतनराम राम मांझी की पार्टी के नेता ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की.

दरअसल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दानिश रिजवान उत्तर प्रदेश (लखनऊ) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दानिश रिजवान ने मुलाकात की . इन दोनों नेताओं ने महागठबंधन को मजबूती और देशभर में वर्तमान राजनीति पर भी आपस में चर्चा की. अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर काफी गंभीर हैं. इसी क्रम में हमारे पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान उत्तर प्रदेश में हम पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर अभी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. साथ ही हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जल्द ही लखनऊ में आयोजित की जा सकती है.

बता दें कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर (KCR) बुधवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा हुई. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने तेलंगाना सीएम केसीआर की जमकर तारीफ की. वहीं सीएम केन्द्र सरकार पर जमकर भड़के, उन्होंने कहा कि कुछ करना तो है नहीं, सिर्फ प्रचार करते रहना है. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

The post मोदी को हटाने के मिशन में लग गया विपक्ष, जीतन राम मांझी की पार्टी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, चर्चा तेज appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *