मोदी जी ने नहीं किया चनपटिया चीनी मिल का अपना वादा पूरा: प्रशांत किशोर

 

IMG 20221017 WA0117  

प.चंपारण/सिटीहलचल न्यूज़

जन सुराज पदयात्रा के 16वें दिन आज प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ चनपटिया प्रखंड स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर से चलकर लौरिया प्रखंड के साठी पंचायत स्तिथ पदयात्रा शिविर पहुंचे। इस बीच पदयात्रा का हुजूम चनपटिया नगर पंचायत से गुजरते हुए बनकट पुरैना, सतवारिया, लौरिया, शीयोपुर, बसंतपुर पंचायतों से गुजरते हुए रात्रि विश्राम के लिए साठी कैंप पहुंचा। जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों ने रात्रि भोज और विश्राम किया। प्रशांत किशोर और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों ने लगभग 18 किमी का सफर पैदल चलकर तय किया। पदयात्रा की शुरुआत सबसे पहले चनपटिया स्थित शिविर में प्रार्थना सभा से हुई । इसके बाद पदयात्रा में आगे बढ़ते हुए चनपटिया में स्थानीय महिलाओं से मुलाकात की व लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में समझाया। इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ते हुए बनकट पुरैना गांव पहुंची, जहां प्रशांत किशोर  सहित सभी पदयात्रियों का स्वागत किया व जन सुराज के विचार पर चर्चा की

IMG 20220922 WA0152  

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पदयात्रा पर निकलें हैं : प्रशांत किशोर

चनपटिया स्तिथ इस्मा पब्लिक स्कूल के छात्रों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब आप बड़े हों तो बिहार में गरीबी नहीं रहे। आपको नौकरी के लिए दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़े, इसीलिए यह पदयात्रा पर निकले हैं। आगे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि शिक्षा गरीबी से निकलने का सबसे बड़ा हथियार है। एक बार आप शिक्षित हो जाएं, तो आप दुनिया से लोहा ले सकते हैं

IMG 20221006 WA0145  

मोदी जी ने नहीं किया चनपटिया चीनी मिल का अपना वादा पूरा: प्रशांत किशोर

See also  स्वतंत्रता दिवस के पूर्व से ही नालंदा जिले में देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन

चनपटिया बाजार में स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने बेतिया की जनता को आश्वासन दिया था कि जब आप चनपटिया चीनी मिल की चीनी से चाय पियेंगे, तभी वो यहां वोट मांगने आएंगे। मोदी जी 8 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन चीनी मिल की शुरुआत आजतक नहीं हुई। मोदी जी को भी मालूम है कि जिले में चीनी मिल बने या न बने पर आप उन्हें वोट देते रहेंगे। आगे जनता से अपील करते की वे खुद को नेताओं से ठगाना बंद करें और सही लोगों का चयन कर उन्हें राजनीति में आगे लाएं।

Leave a Comment