मोबाइल खोलेगा युवती के आत्महत्या का राज

 

मीरगंज/रौशन राही

पूर्णियाँ: मीरगंज थाना क्षेत्र के चिकनी डुमरिया पंचायत अधीन वार्ड नं 06 में एक युवती द्वारा आत्महत्या की बात प्रकाश में आया । घटना की सूचना पाकर मीरगंज थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार एवं एसआई आर.पी चौरसिया घटना स्थल पर पहुंच कर शव का शिनाख्त कर मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों से लिया। मृतक युवती की पहचान 17 वर्षीय पूजा कुमारी (बदला हुआ नाम) के रूप में हुआ। मृतका के ने पुलिस को लिखित बयान में बताया कि मंगलवार की रात्रि सभी सो रहे थे लड़की भी अकेले में सो गई

जब सवेरे लड़की का रूम खोला गया तो लड़की कपड़े के फंदे से लटकती हुई मिली। शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामणीं जुटे जिसके बाद पुलिस पहुंच कर अनुसन्धान में जुट गए। ग़ौरतलब बात है कि लड़की सब दिन अपनी मां के साथ सोती थी परन्तु घटना के दिन लड़की जब अकेले रूम में सोने गई तो इसका विरोध परिवारवालों ने नहीं किया वहीं इस सम्बंध में मीरगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया मामला आत्महत्या से जुड़ा है 

जिसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है । वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मौत के पीछे कई वजह बताए जा रहे हैं इन वजहों का जवाब लड़की का प्राइवेट मोबाइल व सिम में छुपा है जो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गया है । लड़की के शव के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से अब हत्या या आत्महत्या का राज मोबाइल सिम के द्वारा खुलासा होगा ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *