पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा: गुरुवार को धमदाहा थाना परिषर में प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता आगामी पर्व मोहर्रम एवम झूलनोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक को पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार मोहर्रम एवम झूलनोत्सव एक साथ मनाया जाना है तथा सौहार्द पूर्ण एवम आपसी भाईचारे के साथ उत्सव एवम पर्व को मनाए किसी तरह के भ्रम एवम उपद्रवियों पर कड़ी नजर रहेगी साथ ही उन्होंने जुलूस निकाल जाने लेकर कहा कि लाइसेंस लेना अनिर्वाय है। उन्होंने घातक सामग्रियों के प्रदर्शन पर पूरी तह प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही जुलूस की सारी जवाबदेही लाइसेंस लेने वाले लोगों एवम स्थानीय प्रतिनिधि की होगी।
उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों एवम उन्माद फैलाने वाले तथा भ्रामक लोगो पर स्थानीय प्रतिनिधि की विशेष निगरानी आवश्यक है तथा पुलिस सदैव ऐसे उत्पातियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करेगी। बैठक में बीडीओ विजय कुमार चंद्रा भी उपस्थित थे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नौशाद, अशोक हांसदा, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शम्भू जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र,मुखिया मो तजमुल अंसारी, मुखिया अमीरचंद रवानी, शरतचन्द्र झा, मो सजाउल ,भूषण चौधरी,अरुण चौधरी,,सुनील कुमार सिंह, मो बारीक, डॉ बी के ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।