मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में बनाने हेतु जिले सहित कोढ़ा थाना में शांति समिति की वैठक आयोजित

IMG 20220805 WA0014 कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढ़ा /शंभु कुमार

कटिहार जिले सहित अगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर कटिहार विकास भवन में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता आयोजित शांति समिति की बैठक आयोजित की गई वही कोढा प्रखंड की ओर से कोढा  थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की वैठक आयोजित की गई वही इस वैठक में अंचल पदाधिकारी विक्रम भास्कर झा  प्रखंड विकास  पदाधिकारी श्याम कुमार  जदयू प्रखंड अध्यक्ष  धीरज कुमार सिंह ने कहा की आपसी सौहार्द्र भाईचारा का मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाना आवश्यक है ताकि कोढा प्रखंड क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम भाईचारा का एक मिशाल कायम है और आगे भी रहेगा।वहीं थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कहा कि अफवाह फ़ैलाने वाले असामाजिक तत्वों सहित सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है 

IMG 20220730 WA0017 कोढ़ा /शंभु कुमार

अगर कोई नफरत फ़ैलाने वाली बातें की सूचना मिलेगी तो उस व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई अभिलंब की जाऐगी साथ ही साथ उन्होंने कहा की इस कार्य में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद काजिम रामपुर पंचायत के मुखिया निर्मल हेंब्रम दिघरी पंचायत के मुखिया आसिफ इकबाल मूसापुर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सनोवर आलम मूसापुर सरपंच मनोज कुमार दास कोढा  प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मासूम बिशनपुर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद अजमल मूसापुर पंचायत समिति मोहम्मद नईम फजलुर रहमान पंचायत समिति सदस्य मूसापुर सहित अन्य सभी भी अपने अपने क्षेत्रों में मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने हेतु समाज में सकारात्मक योगदान निभाने का कार्य करें साथ ही पंचायत से वार्ड स्तर पर असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखें कोई भी ग़लत अफवाह की सूचना आपको मिलती है

IMG 20220803 WA0017 कोढ़ा /शंभु कुमार

 तो ससमय हमें अभिलंब सूचना प्राप्त करावे ताकि थाना क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।  पूरे कटिहार जिला से सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण  मुहर्रम कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यगण ने जोरदार उपस्थिति के बीच सबों ने शांतिपूर्ण प्रेम भाईचारे के साथ मोहर्रम का त्यौहार मनाने की जोरदार समर्थन कर  संकल्प लिया ।

See also  छोटी पहाड़ी मोहल्ला में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन

Leave a Comment