युवक से छीनी मोटरसाइकिल अब कर रहा है पैसे का डिमांड

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटगामा पंचायत भवन के सामने अपाची मोटरसाइकिल छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है।इस बाबत में पीड़ित मोहम्मद असगर के द्वारा मुफस्सिल थाना में आवेदन भी दिया गया है।जिसमें उन्होंने लिखा है की में जरूरी कार्य से गांव में रह रहे इमाम साहब से उनकी अपाची मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर11जे  5148 है। मांग कर हसनगंज रोड होते हुए कटिहार जा रहा था कि

भटगामा चौक के करीब पंचायत भवन के सामने करीब 4 बजे संध्या शेख जकरुद्दीन,मोहम्मद सलाउद्दीन,मोहम्मद शहबुद्दीन, शेख कलीम,इन सभी के द्वारा मुझे रोका गया और मेरे अपाचे  मोटरसाइकिल को जबर्दस्ती छीन लिया  गया।साथ ही डिक्की में रखें ग्राहक का पांच स्क्रीन टच मोबाइल था उस मोबाइल को भी ले लिया।जिसे में रिपेयरिंग कराने कटिहार ले जा रहा था।इसी को लेकर मुफस्सिल थाना मे आवेदन देकर उचित जांच कर न्याय की गुहार लगाया हुँ।वही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *