भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आज ही के दिन (19 सितंबर) साल 2007 में एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा किया था. वह टी20 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस ऐतिहासिक दिन को 15 साल पूरे होने पर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है.
टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर युवराज सिंह ने स्टूअर्ट ब्रॉड के ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे. पुरानी यादों को ताजा करते हुए अब युवी ने एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में युवराज सिंह अपने बेटे के साथ उन छक्कों को टीवी पर देख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए युवराज सिंह ने लिखा,“15 साल बाद इसे देखने के लिए इससे बेहतर साथी नहीं मिल सकता था.”
एंड्रयू फ्लिंटॉफ से हुई थी कहासुनी-
एंड्रयू फ्लिंटॉफ से हुई थी कहासुनी- यह बड़ा कारनामा अपने नाम करने से एक ओवर पहले ही युवराज सिंह की एंड्रयू फ्लिंटॉफ से लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद युवराज सिंह ने गुस्से में स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए. दोनों खिलाड़ियों के बीच में 18वें ओवर में कहासुनी हुई. वहीं युवराज सिंह ने 19वां ओवर डाल डाल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाए.
इंग्लैंड के खिलाफ अपनी इस पारी के दौरान युवराज सिंह ने 16 गेंदों पर 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 शानदार छक्के शामिल थे. 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. भारतीय टीम को उस मुकाबले में 18 रनों से जीत हासिल हुई.
इसके अलावा उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे पहले एक ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. युवराज सिंह ने अपने क्रिकेटिंग करियर में हमेशा 12 नंबर की जर्सी पहनी. यह नंबर उनके लिए लकी साबित हुआ. युवराज सिंह की टी20 वर्ल्ड कप 2007 की इस पारी में आज भी सबसे बेहतरीन पारियों में गिना जाता है.