लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. इस दौरान सीएम ने नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की. तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी. उसी का उल्लेख करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्य में 10 लाख तो क्या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. सीएम नीतीश के इस ऐलान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि नौजवान के दिल में जो उम्मीद थी उसको साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. बेरोजगारी का मुद्दा हमलोगों का सबसे बड़ा मुद्दा था ये बहुमत भी उसी का था.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि गांधी मैदान से नीतीश कुमार ने कहा है कि दस लाख नौकरियां दी जाएंगी. इसको आगे बढ़ाकर 20 लाख भी किया जाएगा. आज हर एक बिहार के नौजवान की उम्मीद थी, जो ख्वाहिश थी उसको हम लोग साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. इससे बड़ा प्लेटफॉर्म क्या हो सकता है कि गांधी मैदान से मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हम लोग साथ मिलकर नौजवानों को नौकरी देंगे. तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी हटाना हमारा सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. इसी के आधार पर हमें जनादेश मिला है. यही मुद्दा है.
पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के भाषण में 20 लाख रोजगार को लेकर की गई घोषणा को लेकर तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट किया और लिखा है कि अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान:- 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी. जज्बा है बिहारी, जुनून है बिहार, उत्तम बिहार का सपना करना है साकार.
इससे पहले 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी और रोजगार की बात की. साथ हो उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार सरकार आने वाले दिनों में युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का काम करेगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिले चाहे सरकारी या उसके बाहर, दस लाख क्या हम लोगों का मन है इसे 20 लाख तक पहुंचाएं. वहीं सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और आगे की योजना पर बात की. उन्होंने कहा कि सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट का काम शुरू हो रहा है. रात में एक-एक गांव में रोशनी रहेगी. यह सब काम भी हो रहा है.
The post युवाओं को तोहफा, CM नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने का किया ऐलान, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.