भवानीपुर:-बमबम यादव
पूर्णिया युवा जदयू जिला अध्यक्ष प्रेम रंजन उर्फ रंजन कुशवाहा के नेतृत्व में भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी रूपक पटेल को भवानीपुर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बनाए । स्थानीय जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं। रंजन कुशवाहा ने बधाई देते हुए कहा कि रूपक पटेल पार्टी के पुराने एवं कर्मठ एवं क्रांतिकारी युवा है
इनकी कार्यशैली से युवाओं एवं समाज मे अच्छी पकड़ बनी है। मुझे विश्वास है कि यह अपनी कार्यक्षमता से पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। वही रूपक पटेल पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मैं अपना पद का गरीमा को कायम रखने का काम करेंगे
वही प्रखंड अध्यक्ष जदयू भवानीपुर कार्यकारी मुकेश कुमार दिनकर ने नव मनोनीत युवा अध्यक्ष रूपक पटेल को बधाई दी,उन्होंने ये भी कहा कि इनके नेतृत्व में प्रखंड के युवाओं में एक नई ऊर्जा आएगी। बधाई देने वाले में जदयू के जिला महासचिव ललन कुमार , रूपेश कुमार,पूर्व युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, राजकिशोर मेहता,सिकेन्र्द आलम,एवं अन्य जदयू के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
Leave a Reply