पूर्णिया/मनोज कुमार
बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मल्हरिया पंचायत , हरिनतोड़ पंचायत एवं गाँगर पंचायत का दौरा यूनिसेफ के सीएफओ नफीसा बिंते शफीक ने किया .उन्होंने सर्वप्रथम मल्हरिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 177 में पहुंचा . आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों से मिला .सेविका भारती कुमारी से विधि व्यवस्था का जायजा लिया .उनके बाद कन्या मध्य विद्यालय मल्हरिया में ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया
जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया .उन्होंने वहां के मुखिया एवं सरपंच से मिलकर उस क्षेत्र के समस्याओं को सुना . यहां के बच्चे को पढ़ने लिखने में किस-किस परेशानी से जूझना पड़ता है और विशेषकर किशोरी की समस्याओं से अवगत हुआ .उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अभी भी बाल विवाह और दहेज प्रथा का प्रचलन है और यह कुप्रथा किस प्रकार समाप्त किया जाएगा उस पर विशेष रूप से चर्चा किया. मल्हरिया पंचायत के बाद हरिनतोड़ पंचायत और गाँगर पंचायत का भी जायजा लिया इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी ,प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी उषा किरण ,चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार ,जीविका के बीपीएम डॉक्टर मुकुल कुमार, मुखिया मुजतहिद उर्फ बाबू , सरपंच मोहम्मद निजाम, यूनिसेफ के प्रसन्ना जी , मुकेश कुमार गुप्ता एवं शिव शंकर जी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे .