ये हैं देश की सबसे सस्ती Electric Cycle – सिंगल चार्ज में चलती है 115KM, कीमत होगी आपके बजट में..

डेस्क : महंगे पेट्रोल की कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अब पॉपुलर स्पोर्ट्स ब्रांड Decathlon ने अपनी बैटरी वाली साइकिल को अब मार्केट में पेश किया है। डेकाथलॉन ने यूरोप में इस नयी इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया है,

जिसे Decathlon Elops LD500E E-bicycle का नाम दिया गया है। वहीं, यह E-बाइक वर्तमान में अन्य यूरोपीय देशों के बीच फ्रांस और जर्मनी में भी उपलब्ध है। हालांकि, भारतीय उपलब्धता को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइये आगे आपको इस E-साइकिल को की कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Decathlon Elops LD500E electric bicycle का फ्रेम 6061 एल्युमीनियम का ही बना है और इसका वजन कुल 23 किलो है। यह हैंडलबार पर एक LCD डिसप्ले पैनल के साथ आती है, जिसमें बैटरी चार्ज लेवल को ही प्रदर्शित किया जाता है। इसके अलावा डिसप्ले का इस्तेमाल 3 पावर लेवल या वॉक असिस्टेंस मोड में से किसी एक को चुनने के लिए किया जा सकता है

इलेक्ट्रिक बाइक EV की 504 Wh बैटरी 115 किमी (71 मील) तक की सिंगल चार्ज रेंज मिलती है और इसे लगभग 7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज भी किया जा सकता है। वहीं, इसमें 1×8 स्पीड ट्रांसमिशन और बॉटम ब्रैकेट में शामिल एक टॉर्क सेंसर के साथ ही 250 वॉट मोटर 45 NM तक पावर मिलती है

See also  कोढ़ा में जन सुशासन शिविर का आयोजन,कई मामले का डीएम उदयन मिश्रा ने किया आन द स्पॉट निष्पादन

Leave a Comment